अखिलेश यादव ने अजमेर-ए-शरीफ में की जियारत, तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी

अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर पीएम की चुप्पी को बताया आश्चर्यजनक;

Update: 2023-07-28 14:28 GMT

अजमेर/लखनऊ । समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। यादव यहां कुछ देर ठहरने के बाद अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने अजमेर दरगाह में जियारत कर आस्ताना शरीफ पर अकीदत के फूल पेश किए और देश में अमन चैन की दुआ की। 

इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे पास तो बहुत चॉइस हैं। आपको महिला प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगी, बुजुर्ग प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे, आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है।  उन्होंने आगे कहा कि जो लोग 'इंडिया' से घबरा रहे हैं वो देश को क्या आगे बढ़ाएंगे। बीजेपी को तो इतना देख लिया अब और कितना देखोगे। 10 साल में ही मणिपुर जैसी घटना हो जाए सोचिए। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर में केवल इसीलिए ये हो रहा है क्योंकि वहां स्वार्थ है। ये लोकसभा में नहीं आ पा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से दोपहर बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राजस्थान राज्य के अजमेर दौरे पहुंचे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों से आने वाले चुनाव को लेकर तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की। इसके बाद अखिलेश यादव अजमेर में हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे और चादर चढ़ाकर देश की तरक्की व ख़ुशहाली की दुआ मांगी।

Tags:    

Similar News