राजस्थान को कल मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, बाबा बालक नाथ ने खुद को सीएम की रेस से बाहर किया
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। इसी बीच सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे बाबा बालकनाथ ने सभी अटकलों को विराम दे दिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है।
बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा - " पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया।चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।"
कल होगी विधायक दल की बैठक -
बता दें कि भाजपा ने ने राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे को भी पर्यवेक्षक बनाया है। माना जा रहा है है कि तीनों पर्यवेक्षक आज शाम जयपुर पहुंच जाएंगे। पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है, लेकिन इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 5 बजे सभी विधायकों से बातचीत करेंगे। इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।