राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, अब 23 जगह 25 नवंबर को होगा मतदान
देवउठनी ग्यारस के कारण चुनाव आयोग ने बदली मतदान की तारीख;
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव तारीखों में बदलाव हो गया है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव तारीखों के एलान के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी, क्योंकि इस दिन देवउठनि एकदशी होने के कारण बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम हैं। इसे देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब शनिवार 25 नवंबर कर दिया है। मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चुनाव परिणाम नियत तारीख 3 दिसंबर को ही घोषित होंगे।
चुनाव की तारीख बदलने के बाद नए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, राज्य में 30 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। छह नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच सात नवंबर को होगी। नौ नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है। 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, नतीजे पहले की ही तरह तीन दिसंबर को आएंगे।
23 नवंबर को देवउठनी एकादशी -
बता दें कि इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन शादी करना सनातन संस्कृति में काफी शुभ माना जाता है। इसी कारण राज्य भर में इस दिन बड़ी संख्या में शादी समारोह है।कई सामाजिक संस्थाओं ने चुनाव आयोग से राज्य में तारीख बदलने की अपील की थी। चुनाव आयोग ने लोगों की अपील पर विचार करते हुए मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया है। अब 25 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।