राजस्‍थान : पीएम मोदी कल फिर उतरेंगे चुनावी प्रचार पर, करेंगे तूफानी दौरे

Update: 2023-11-08 10:56 GMT

जयपुर । प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरने लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा के 'सुपर' स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को उदयपुर में होंगे। वे यहां की बलीचा स्थित कृषि मंडी परिसर में आठ विधानसभा क्षेत्रों की एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे।

स्टार प्रचारकों की आधिकारिक सूची जारी होने के बाद भाजपा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'चुनावी शंखनाद' कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को नागौर में एक के बाद एक तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की। पीएम मोदी का राजस्थान दौरा लगभग एक महीने बाद हो रहा है। इससे पहले वे 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में जनसभा कर चुके हैं। उसके बाद से उनकी एक भी सभा नहीं हुई। राजस्थान से पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के इन राज्यों में तूफानी दौरे जारी हैं।

कांग्रेस को भी फिलहाल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य प्रमुख स्टार प्रचारकों के दौरों का इंतज़ार है। केंद्रीय संगठन इन नेताओं के राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों में दौरों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रहा है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में पार्टी के बड़े चहरे चुनाव में वोट अपील करते दिखेंगे। हालांकि, कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के दिन ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा यहां हो चुका है। उन्होंने नौ नवंबर को जोधपुर का दौरा किया था, जहां सीएम अशोक गहलोत के सरदारपुरा से नामांकन सभा में वे विरोधियों पर हमलावर रहे थे।

स्टार प्रचारकों की संख्या के मामले में कांग्रेस और भाजपा दोनों बराबरी पर हैं। दोनों ही पार्टियों ने पिछले दिनों 40-40 स्टार प्रचारकों की सूचियां जारी की हैं। इन सूचियों में प्रदेश स्तर के भी कई नेताओं को शामिल करते हुए बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस-भाजपा स्टार प्रचारकों में एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि इनमें से ज़्यादातर प्रदेश स्तरीय प्रचारक तो वो हैं जो खुद बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसी दोहरी भूमिका में रहने के कारण इन नेताओं का हर दिन का व्यस्त शेड्यूल बना हुआ है। वे खुद के साथ-साथ साथी प्रत्याशियों के लिए भी वोट अपील करने के लिए दौरे कर रहे हैं।

खुद चुनाव लड़ने वाले स्टार प्रचारकों में भाजपा से वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, किरोड़ी लाल मीना हैं तो कांग्रेस से सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, डॉ. सीपी जोशी, हरिश चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, गोविंद राम मेघवाल, धीरज गुर्जर, प्रमोद जैन भाया और ममता भूपेश हैं।

बहुजन समाज पार्टी की स्टार प्रचारक मायावती भी जल्द राजस्थान चुनाव में सभाएं करेंगीं। वे यहां चुनाव तारीख से महज़ सप्ताह भर पहले 17 नवंबर को आएंगी और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आठ तूफानी जनसभाएं करेंगी। इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक अरविंद की सभाओं के भी कार्यक्रम होना तय है। वहीं आरएलपी पार्टी के एकमात्र स्टार प्रचारक की कमान हनुमान बेनीवाल ने संभाल रखी है, जो खुद खींवसर से प्रत्याशी हैं।

Tags:    

Similar News