राजस्थान के मंत्री का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल, भाजपा ने की बर्खास्त करने की मांग
अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है;
जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।
भाजपा का दावा है की ये वीडियो अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद का है और उनके साथ नजर आ रही महिला जोधपुर की है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- " 'अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आप सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या वोट बैंक के लालच में छोड़ देंगे।'
ऐसे फंसे मंत्री -
58 सेकण्ड का ये महिला और मंत्री के बीच का वीडयो कॉल के जरिए शूट किया गया है। वीडियो में महिला महिला की ओर से कॉल लगाया गया है। इसमें कॉल किए जाने के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद का नाम और मोबाइल नम्बर नजर आ रहे हैं। जैसे ही कॉल रिसीव होता है। उस दौरान कुछ सेकेंड के लिए मंत्री का चेहरा भी नजर आता है। जिस महिला की ओर से कॉल किया गया, वह अर्द्धनग्न हालत में हैं और आपत्तिजनक हरकतें करती नजर आ रही है।
पीड़िता ने की एफआईआर -
वहीँ इस मामले में जोधपुर के शेरगढ़ थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह के अनुसार एक महिला ने बीते 5 दिसंबर को एफआईआर दर्ज। जिसमे उसने कहा था कि गलती से वीडियो रिकॉर्ड हो गया था। कुछ दिनों पहले बच्ची की ओर से मोबाइल से खेलते वक्त वीडियो गलती से किसी को फॉरवर्ड हो गया।महिला का कहना है कि जब वह दो महीने पहले अपनी रिश्तेदारी में गई तो आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। साथ ही 25 लाख रुपए की मांग की और रिलेशन बनाने का प्रेशर डाला। इससे आहत होकर सुसाइड करने तक का मन बना लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले पंकज विश्नोई, विकास, रामजस विश्नोई, सुमित विश्नोई, रविन्द्र विश्नोई को पोकरण से गिरफ्तार किया है।