भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे उप मुख्यमंत्री

वासुदेव देवनानी होंगे विधानसभा स्पीकर;

Update: 2023-12-12 10:45 GMT

जयपुर।  भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम ऐलान हो गया है। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है।भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।


सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। इसके बाद विधायक दल में अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं, वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे। भाजपा ने तीनों बड़े पद जयपुर को ही दिए हैं।भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं। वहीं, दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं तो प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं।

Tags:    

Similar News