राजस्थान : गांवों में बनेगी भाजपा की सरकार, पंचायत चुनाव में कांग्रेस हुई फेल
जयपुर। राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों को लेकर अब तक आए 4111 परिणामों में भाजपा के 1858 उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है, जबकि कांग्रेस के 1753 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इन चुनावों में निर्दलीय 423 व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के (आरएलपी) 58, माकपा के 16 और बसपा के 3 उम्मीदवार विजयी रहे हैं।
इसी तरह जिला परिषद के कुल 636 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में अब तक आए 606 परिणामों में से भाजपा ने 326, कांग्रेस ने 250, व सीपीएम ने 2, निर्दलीय 18 और आरएलपी 10 सीट पर जीत दर्ज की है। कल मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणना आज सुबह तक जारी रही।
सचिन पायलट के क्षेत्र में हारी कांग्रेस -
राज्य के 21 जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य चुनावों के नतीजों ने पिछले दस सालों से चल रहे ट्रेंड और मिथक को तोड़ दिया। इस बार सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा, रघु शर्मा, उदयलाल आंजना व खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के क्षेत्रों में भी कांग्रेस हार गई। वर्ष 2015 में वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान जिला परिषद की 21 सीटें भाजपा व 12 कांग्रेस ने जीती थीं।
भाजपा का 14 बोर्ड पर कब्ज़ा -
जिस तरीके के नतीजे आए हैं, उससे अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौडग़ढ़, चूरू, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर समेत 14 जिलों में भाजपा बोर्ड बना सकती है। जबकि, 5 जिलों बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ व जैसलमेर में कांग्रेस बोर्ड बना सकती है। डूंगरपुर में बीटीपी का जिला प्रमुख बनेगा। नागौर में रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल किंगमेकर बनकर उभरे हैं। यहां 20 बीजेपी, 18 कांग्रेस और नौ सीटें आरएलपी को मिली है।
कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी -
कांग्रेस के लिए इन नतीजों ने खतरे की घंटी बजा दी है। अगले साल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ सीट शामिल है। सहाड़ा सीट कांग्रेस के कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद खाली हुई है। राजसमंद सीट भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी तथा सुजानगढ़ सीट कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद खाली हुई है।
सहाड़ा विधानसभा के अंतर्गत सहाड़ा पंचायत समिति के 15 वार्डों पर चुनाव हुए। इनमें से 10 वार्ड भाजपा के खाते में गए हैं। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 5 वार्डों में ही जीत मिली है। भीलवाड़ा जिले में सहाड़ा विधानसभा आती है, वहां हुए जिला परिषद के चुनावों में भी भाजपा को एकतरफा जीत मिली है। राजसमंद जिला परिषद में भी कांग्रेस साफ हो गई है। यहां 25 वार्डों में से 17 पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है।