पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का तीसरा दिन, जल्द कर सकते है अपने अगले कदम का ऐलान

Update: 2023-05-13 09:21 GMT

जयपुर/वेबडेस्क। भ्रष्टाचार और पेपरलीक के मुद्दे पर सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का शनिवार को तीसरा दिन है। आज से सोमवार तक यात्रा जयपुर जिले में चलेगी। सुबह यात्रा का पहला फेज पूरा हो गया। दूदू के पास पालू में यात्रा विश्राम के लिए रुकी है। अब शाम चार बजे से यात्रा का दूसरा फेज शुरू होगा और नासनोदा तक पैदल यात्रा होगी। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की 'जन संघर्ष यात्रा' के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह साढ़े 7 बजे दूदू से हुई। पायलट अपनी विभिन्न मांगों को अपनी ही कांग्रेस सरकार से मनवाने के लिए अजमेर से जयपुर तक की पदयात्रा पर निकले हुए हैं।

जन संघर्ष यात्रा के तीसरे दिन भी आज सैंकड़ों की संख्या में पायलट समर्थक उनका साथ दे रहे हैं। पायलट के समर्थन में नारे लगाते हुए सभी समर्थक यात्रा में शामिल एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाते दिख रहे हैं। पदयात्रा मार्ग में जगह-जगह पायलट के स्वागत-अभिनंदन का सिलसिला भी जारी है। आज भी कुछ जगहों पर पदयात्रा मांग में फूल बरसाकर पायलट और उनके साथ शामिल समर्थकों का स्वागत किया गया। सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा की टैगलाइन 'भ्रष्टाचार के विरुद्ध और नौजवानों के समर्थन में' है। इस पदयात्रा के ज़रिये वे राज्य की सरकारी भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार की जांच करवाने क लेकर भी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।

सचिन पायलट के इर्द-गिर्द सीआरपीएफ जवानों का अतिरिक्त सुरक्षा घेरा भी साथ चल रहा है। दरअसल पायलट को पहले ही वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इसी के चलते अब इस पदयात्रा के मद्देनज़र उनकी सुरक्षा और ज़्यादा कड़ी की गई है। सचिन पायलट की यात्रा 15 मई को जयपुर पहुंचेगी, जयपुर के महापुरा के आसपास सभा रखी जाएगी। यात्रा के खत्म होने के बाद सचिन पायलट अगले सियासी कदम के बारे में कुछ संकेत दे सकते हैं। पायलट दूसरी यात्रा की घोषणा भी कर सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस छोड़ने की चर्चाओं पर पायलट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अटकलें मत लगाइए, मैं सब कुछ कहकर करता हूं। इस बयान से भी नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

उधर चुनावी साल में अपनी ही सरकार के खिलाफ यात्रा निकालने से हो रहे सियासी नुकसान के बारे में मुख्यमंत्री ने प्रभारी को फीडबैक दिया है। पायलट ने यात्रा को किसी के खिलाफ न होकर करप्शन के खिलाफ बताया है।कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट की यात्रा पर शनिवार को अपनी रिपोर्ट देंगे। रंधावा कह चुके हैं कि सचिन पायलट की यात्रा पार्टी की नहीं निजी यात्रा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष को कर्नाटक से आते ही रिपोर्ट दे दी जाएगी। इससे पहले रंधावा ने शुक्रवार को तीनों सहप्रभारियों और प्रदेशाध्यक्ष के साथ बैठक कर राजस्थान के मुद्दे पर चर्चा की थी। रंधावा पायलट मामले की रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर खड़गे फैसला करेंगे।

Tags:    

Similar News