Sahasra Semiconductors भारत में शुरू किया उत्पादन, चिप बनाने वाली देश की पहली कंपनी बनी
सहस्र सेमीकंडक्टर्स ने राजस्थान के भिवानी में लगाया प्लांट;
जयपुर। राजस्थान की सहस्र सेमीकंडक्टर्स कंपनी ने भिवानी में उत्पादन शुरू कर दिया है। इसी के साथ ये कंपनी भारत की पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी बन गई है। सहस्र सेमीकंडक्टर्स ने इस महीने की शुरुआत में राजस्थान के भिवाड़ी जिले में स्थित अपनी सेमीकंडक्टर असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर देश में बने मेमोरी कार्ड की पहली खेप भेज चुकी है। इस तरह सहस्र सेमीकंडक्टर्स अमेरिकी कंपनी माईक्रोन से आगे निकल गई है।
सहस्र ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अमृत मानवानी ने कहा कि उनकी कंपनी 'मेड इन इंडिया' माइक्रो-एसडी कार्ड्स बेचनें वाली इंडिया की पहली कंपनी बन गई है।एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में मानवानी ने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। हम इस साल के लास्ट तक भिवाड़ी यूनिट की कैपेसिटी 30% तक बढ़ाएंगे और 2024 की शुरुआत में अगले फेज में पूरी कैपेसिटी से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेंगे। दूसरे फेज में कंपनी एडवान्स पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाना शुरू करेगी।'
PLI स्कीम की घोषणा
बता दें कि भारत सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर को प्रोत्साहन देने लिए दिसंबर 2021 में PLI स्कीम की घोषणा की थी। इसके बाद अमेरिकी कंपनी माईक्रोन ने जून में देश में माइक्रो-एसडी कार्ड्स का प्लांट लगाने का ऐलान किया था। इसके लिए गुजरात में प्लांट लगाने के लिए 22540 करोड़ के निवेश की बात कही थी।