राजस्थान में सीएम पद पर सस्पेंस के बीच पांच विधायक पहुंचे रिसॉर्ट, वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर लगा बाड़े बंदी का आरोप

Update: 2023-12-07 12:56 GMT

वसुंधरा राजे के बेटे पर लगे विधायकों को जबरन रोकने के आरोप 

जयपुर। राजस्थान में चुनाव परिणाम घोषित हुए चार दिन बीत गए लेकिन पार्टी अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है। ऐसे में एक के एक दावेदार सामने आ रहे है, जिसके बाद अटकलें लग रही है पार्टी इस बार किसी नए व्यक्ति को सीएम की कुर्सी दे सकती है। सबसे ऊपर नाथ संप्रदाय से आने वाले संत बाबा बालकनाथ का नाम है। इसी बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दी है।पहले उन्होंने एक-एक कर विधायकों से मुलाकात की।  अब केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच गई है।  

वहीँ दूसरी ओर उनके बेटे दुष्यंत सिंह पर विधायकों की बाड़े बंदी करने का आरोप लग रहा है। किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पर  ये आरोप लगाया है।  उनका कहना है कि सीकर रोड पर एक होटल में भाजपा के 5-6 विधायकों को ठहराया गया है।  पूर्व विधायक हेमराज ने कहा कि मेरे बेटे और झालावाड़-बारां के विधायकों को सांसद दुष्यंत जयपुर लेकर आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में हूं। ये लोग मुझे यहां से नहीं आने दे रहे हैं।

उसके बाद मैं भी रिसोर्ट पहुंच गया। मैंने इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को बताया। उसके बाद सीपी जोशी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां पर अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने हमें ललित को लाने से रोका। उसने कहा कि सांसद दुष्यंत से बात करो और उसके बाद ही इसे लेकर जाओ। मैंने दुष्यंत सिंह को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने हमसे जबरदस्ती की। उसके बाद हम ललित को लेकर आ गए।

दूसरे रिसॉर्ट में शिफ्ट होने की थी प्लानिंग - 

वहीँ इस मामले में मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर की किसके कहने पर रिसॉर्ट में विधायकों को रोका गया था।  इसके जवाब में  हेमराज ने कहा कि इस बात का जवाब कंवर लाल मीणा दे सकते है। बताया जा रहा है कि कोटा संभाग के पांच विधायकों ने मंगलवार रात रिसॉर्ट में चेक इन किया था और उनकी कोटपूतली में दूसरे रेसॉर्ट में शिफ्ट होने की योजना थी

Tags:    

Similar News