Tech Update: Redmi Note 14 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, OLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये ख़ास फीचर
Redmi Note 14 Series : रेडमी नोट 14 सीरीज जल्द ही भारत में लांच होने वाली है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। शाओमी कंपनी ने टीजर में स्मार्टफोन सीरीज के नाम का ऐलान नहीं किया है। कंपनी इस सीरीज को पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। अब ऐसे कयास ;लगाए जा रहे है कि, Redmi Note 14 सीरीज अगले महीने यानी दिसंबर तक लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में खास बातें...।
ये तीन फोन कर सकती हैं लांच
जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ को चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि, भारत में यह तीनों फ़ोन लांच करेगी। हलाकि अभी तक कंपनी की तरफ से लांच करने वाले फोन की संख्या और डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
इस सीरीज में होंगे ये फीचर्स
Redmi Note 14 Pro+ में कंपनी 6.67-inch का OLED कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Victus 2 का उपयोग किया गया है। ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।
6200mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।
वहीं Redmi Note 14 में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50MP + 2MP का डुअर रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा रहेगा। डिवाइस 5110mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।