Apple iPad Air: 13 इंच स्क्रीन साइज और लेटेस्ट एम3 चिप के मार्केट में आया नया आईपैड, देखें फीचर्स
आईपैड खरीदने वाले यूजर्स को ऐपल ने बड़ी खुशखबरी दी है। यहां कम्पनी ने नया iPad Air को लेटेस्ट एम3 चिप के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।;
Apple iPad Air: ऐपल हर किसी पसंद है लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से कोई आसानी से खरीद नहीं पाता। कभी पैसे से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता तो कभी फीचर्स से। आईपैड खरीदने वाले यूजर्स को ऐपल ने बड़ी खुशखबरी दी है। यहां कम्पनी ने नया iPad Air को लेटेस्ट एम3 चिप के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
जानिए नए आईपैड में कौन से मिलते हैं फीचर
आपको बताते चलें कि, इस आईपैड Air में आपको नए फीचर मिलते है।
1- 8 कोर जीपीयू, 9 कोर जीपीयू और एम3 चिप की वजह से नए आईपैड की परफॉर्मेंस 2x यानी दोगुनी हो गई है।
2- गौर करने वाली बात यहां पर एपल ने इस नए मॉडल में Apple Intelligence सपोर्ट के साथ एआई फीचर्स को भी डिवाइस में शामिल किया है।
3- 11 इंच और 13 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल आप लोगों को 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएंगे।
4- यही नहीं, नया आईपैड लेटेस्ट iPadOS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लाया गया है।
जानिए कितनी है इस आईपैड की कीमत