Ujjain News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हंगामा, मंदिर के कर्मचारी से की मारपीट
Temple Employee Beaten up in Mahakal Temple : मध्य प्रदेश। उज्जैन के महाकाल मंदिर में शुक्रवार सुबह भस्म आरती के दौरान हंगामा हो गया। यहां मंदिर के कमर्चारी से दर्शनार्थियों ने मारपीट की है। इस मामले में मंदिर कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत की है और सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है।
मंदिर कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि, उज्जैन कोर्ट से दो कर्मचारियों ने 10 लोगों को दर्शन करने की परमिशन ली थी लेकिन भस्म आरती के समय ये कर्मचारी 19 लोगों को लेकर जा रहा था। इस पर गार्ड ने उन्हें रोका तो कोर्ट के कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी। मंदिर कर्मचारी ने बताया कि, उनके पास RFID यानी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन बैंड भी नहीं था।
श्रद्धालुओं की फर्जी एंट्री
मंदिर कर्मचारी ने बताया कि शुक्रवार को मेरी ड्यूटी मंदिर के गेट नंबर 1 पर लगी थी, मैं सभी श्रद्धालुओं को चेकिंग करने के बाद एंट्री दे रहा था। इस दौरान कोर्ट में काम करने वाले मोहन अजमेरी और सोनू जाटवा वहां आए और बिना चेक कराये वे अपने साथ आए लोगों को RFID बेल्ट बांधे बिना मंदिर में प्रवेश कराने लगे। उन्हें रोका तो विवाद करने लगे। अजमेरी और जाटवा श्रद्धालुओं की फर्जी एंट्री कराते हैं।
कर्मचारी ने महाकाल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पर उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि, मामला संज्ञान में आया है। वीडियो फुटेज देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी।