रेलवे फाटक ना खुलने से नाराज बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात में डबल मर्डर का आरोपी भी, पिस्टल सहित एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
सतना। रेलवे फाटक नहीं खुलने पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने हवाई फायर कर दिया। घटना मुख्त्यागरंज रेलवे फाटक में हुई। बीते शनिवार-रविवार की रात आरोपियों ने फायरिंग की थी जिसके संबंध में रेलवे से मेमो मिलने के बाद जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान फायरिंग करने वाला एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। फरार युवक डबल मर्डर का आरोपी है। फिलहाल दोनों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 351/23 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट धारा 336,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीआरपी से मिली खबर के अनुसार स्कार्पियो क्रमांक एमपी 19 सीबी 4466 में सवार होकर रात करीब ढाई बजे आरोपी आस्कृत द्विवेदी पिता सतीश चंद द्विवेदी 29 वर्ष निवासी मास्टर प्लान सिविल लाइन और बंटी उर्फ श्रेयांश त्रिपाठी पिता राजेश त्रिपाठी 25 वर्ष नई निवासी मुख्त्यारगंज थाना सिटी कोतवाली मुख्त्यारगंज रेलवे फाटक से गुजर रहे थे। गाड़ी गुजरने का समय था लिहाजा गेट लॉक कर दिया गया था। इसी बात से नाराज होकर दोनों ने हवाई फायर शुरू कर दिया।
सिक्स राउंडर पिस्टल और कार जब्त
आरोपी आस्कृत द्विवेदी को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सिक्स राउंडर पिस्टल और कार जब्त की गई है। इसके अलावा एक खाली खोखा भी जब्त हुआ है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी एलबी कश्यप ने बताया कि आस्कृत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था। उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की गई, लेकिन वांछित सफलता नहीं मिल सकी।
जमानत पर बाहर आया था डबल मर्डर का आरोपी
आस्कृत द्विवेदी के साथ मुख्त्यागरंज रेलवे फाटक में फायरिंग करने वाला श्रेयांश उर्फ बंटी त्रिपाठी डबल मर्डर के केस में जेल गया था। पिछले दिनों उसे जमानत दी गई थी वहीं अब उसने हवाई फायरिंग कर दी। ज्ञात हो कि नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा में ढाबा चलाने वाली दो महिलाओं को गोली श्रेयांश ने गोली मार दी थी। इसी मामले में जेल गया था।