मैहर जनपद पंचायत कार्यालय में एसडीओ 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

Update: 2023-10-05 15:59 GMT

दूसरे दिन फिर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा घूसखोर कर्मचारी

सतना। जिले में लगातार दूसरे दिन रीवा लोकायुक्त संगठन टीम ने एक शासकीय कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। बताया गया कि आरईएस का एसडीओ ठेकेदार से 20 हजार रूपए की मांग की थी, जिसके बाद ठेकेदार ने उसे सबक सिखाने की सोची और उसे ट्रैप करवा दिया। बताया गया कि आवेदक सुरेश प्रसाद गुप्ता ठेकेदार निवासी ग्राम घुरवाई तहसील मैहर की शिकायत पर आरोपी गिरीश कुमार मिश्रा एसडीओ आरईएस जनपद पंचायत मैहर को ट्रेप रिश्वत राशि 20 हजार लेते दबोचा गया है। लोकायुक्त पुलिस की माने तो अमृत सरोवर तालाब का कराए गए कार्य का लगभग 2 लाख के बिल का भुगतान करने के लिए एसडीओ द्वारा 20 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी।

एक दिन पहले स्टेट जीएसटी इंस्पेक्टर हुआ था ट्रेप 

लोकायुक्त रीवा की टीम ने सतना में दबिश देकर स्टेट जीएसटी के एक इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी कार्यालय सतना वृत्त क्रमांक 1 में पदस्थ टैक्स इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता उर्फ एसके गुप्ता को लोकायुक्त संगठन रीवा की टीम ने शाम 2 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम टैक्स इंस्पेक्टर एसके गुप्ता ने खेमचंद शर्मा पिता बुधराम शर्मा निवासी पटियाला पंजाब से ली थी।

Tags:    

Similar News