3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

शहर के बीच बाजार में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ हादसा हो गया। बिल्डिंग के मलबे में देर रात तक कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।;

Update: 2023-10-03 20:19 GMT


मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

सतना। शहर के बीच बाजार में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से बड़ हादसा हो गया। बिल्डिंग के मलबे में देर रात तक कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबे में कुछ वाहन में दबे हुए है। हादसा करीब सवा 10 बजे हुआ। बताया गया है कि हादसा शहर के बाजार क्षेत्र के बिहारी चौक में हुआ। बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साडिय़ों का शोरूम था। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर शहर के व्यापारी और रहवासियों की भीड़ इक्कठी हो गई है। बताया गया कि देर रात तक तीन लोगो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। वहीं और लोगों की खोज जारी है।

मौके पर ये पहुंचे

जैसे ही घटना की जानकारी लगी वैसे ही मौके पर सांसद गणेश सिंह, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार, विंध्य चेंबर आफ कामर्स अध्यक्ष सतीश सुखेजा भी मौके पर पहुंच गए हैं। मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी बुलाई गई है।

बंद करवाई गई बिजली सप्लाई

इधर घटनास्थल पर बिजली की सप्लाई को बंद करा दिया गया है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबकि, यह बिल्डिंग छत्तुमल साबनानी की है। वहीं मौके पर खड़ी एक बाईक व एक्टिवा बुरी तरह से चौपट हो गई है।

देर रात तक चलता रहा रेस्क्यु

तीन मंजिला इमारत ढहने के बाद मौके पर पहुंचे दल बल ने देर रात तक रेस्क्यू का कार्य जारी रखा। जहां नगर निगम की दो जेसीबी और दमकल वाहन मौके पर रेस्क्यू करते रहे वहीं, फायर शाखा के अलावा स्थानीय जन और समाजसेवी भी इस कार्य में अपनी हिस्सेदारी निभाते रहे।

Tags:    

Similar News