भारत ने स्वाधीनता संघर्ष में असंख्य बलिदान दिये हैं। लेकिन स्वाधीनता के बाद बलिदानों पर विराम न लगा। बाईस वर्ष पहले आतंकवादियों का एक भीषण हमला संसद भवन पर हुआ था । जिसमें नौ सिपाही बलिदान हुये और सत्रह अन्य घायल लेकिन हमले के मास्टर माइंड अफजल गुरु को फाँसी देने में सवा ग्यारह वर्ष लगे थे।
13 दिसम्बर 2001, संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की बैठक चल रही थी। किसी विषय पर हंगामा हुआ और दोनों सदनों की कार्यवाही चालीस मिनिट के लिये स्थगित हुई थी। प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेई और नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी सहित कुछ सांसद तो अपने निवास की ओर रवाना हो गये थे पर गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी, प्रमोद महाजन सहित कुछ वरिष्ठ मंत्री, कुछ वरिष्ठ पत्रकार तथा दो सौ से अधिक सांसद संसद भवन में मौजूद थे। उपराष्ट्रपति कृष्णकांत संसद से निकलने वाले थे। उनके लिये द्वार पर गाड़ियाँ लग गईं थीं। तभी अचानक यह घातक आतंकवादी हमला हुआ। संसद पर हमला करने आये आतंकवादियों की कुल संख्या पांच थी। वे एक कार में आरडीएक्स और आधुनिक बंदूकें लेकर संसद भवन में घुसे थे। कार पर लालबत्ती लगी थी, गृह मंत्रालय का स्टीकर और कुछ वीआईपी जैसी पर्चियां भी चिपकी थीं। इसलिये संसद के आरंभिक द्वारों पर कोई रोक-टोक न हुई। यह कार प्रात: 10.45 पर संसद भवन में घुसी थी और आसानी से आगे बढ़ रही थी। वह बहुत सरलता से गेट नम्बर 11 तक पहुंच गये थे। यहाँ से वे सीधे उस गेट की ओर जा रहे थे जहाँ उपराष्ट्रपति को निकलने के लिये गाड़ियाँ लगीं थीं। लेकिन जैसे ही संसद भवन के द्वार क्रमांक नम्बर ग्यारह पर यह कार पहुँची। वहाँ तैनात महिला एएसआई मिथलेस कुमारी ने रुकने के लिये हाथ दिया। पर कार न रुकी और आगे बढ़ी। इस पर संदेह हुआ, सीटी बजाई गई। सुरक्षाबल सक्रिय हुये, सिपाही जीतनराम ने आगे तैनात सुरक्षा टोली को आवाज दी। सुरक्षाबल की सीटियाँ बजने लगीं वायरलैस की आवाज गूंजने लगी। सिपाही जगदीश यादव दौड़ा। आतंकवादियों ने गाड़ी की गति बढ़ाई वे तेजी से संसद के भीतर घुसना चाहते थे। उनका उद्देश्य सांसदों को बंधक बनाने का था। पर सुरक्षा बलों की सतर्कता और घेरने के प्रयास से उनकी गाड़ी का चालक विचलित हुआ और आतंकवादियों की कार संसद भवन के भीतरी द्वार पर उपराष्ट्रपति की रवानगी के लिये खड़ी कारों की कतार में एक कार से टकरा गई। तब आतंकवादियों ने यह प्रयास किया कि वे गोलियाँ चलाते हुए संसद के भीतर घुस जाएं। उन्होंने गोलियाँ चलाना आरंभ कर दीं। आतंकवादियों की गोली के जबाव में सुरक्षाबलों ने भी गोली चालन आरंभ किया। पूरा संसद भवन गोलियों की आवाज से गूँज गया। आतंकवादियों की कुल संख्या पांच थी । इन सभी के हाथों में एके-47 रायफल और गोले भी थे। एक आतंकवादी युवक ने गोलियाँ चलाते हुये गेट नंबर-1 से सदन में घुसने की कोशिश की। लेकिन सफल न हुआ। सुरक्षाबलों ने वहीं ढेर कर दिया। उसके शरीर पर बम बंधा था। उसके गिरते ही शरीर पर लगा बम भी ब्लास्ट हो गया। अन्य चार आतंकियों ने गेट नंबर-4 से सदन में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों की फायरिंग से तीन द्वार पर पहुँचने से पहले ही ढेर हो गये। अंतिम बचे पाँचवें आतंकी ने गेट नंबर पाँच की ओर दौड़ लगाई, लेकिन सुरक्षाबल सतर्क था। वह आतंकी भी ढेर हो गया। आतंकवादी जिस कार में आये थे उसमें तीस किलो आरडीएक्स रखा था। यह तो कल्पना भी नहीं की जा सकती कि यदि वे इस आरडीएक्स में विस्फोट करने में सफल हो जाते तब क्या दृश्य उपस्थित हो जाता। जो अंतिम आतंकी बचा था उसने कार में विस्फोट करने का प्रयास किया था। हथगोला फेंकने का प्रयास कर ही रहा था कि सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। हथगोला उसके हाथ में ही फटा ।
ये सभी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे । इसका मुख्यालय पाकिस्तान में है। उसका अपना नेटवर्क भारत में भी है । इस घटना के दो दिन बाद 15 दिसम्बर 2001 को इस हमले के योजनाकार के रुप में चार लोग बंदी बनाये गये। इनमें अफजल गुरु, एसएआर गिलानी, अफशान गुरु और शौकत हुसैन थे। अफजल गुरु को मास्टर माइंड माना गया। उसका संपर्क जैश-ए- मोहम्मद से था। अफजल गुरु पाकिस्तान जाकर प्रशिक्षण लेकर आया था। पहले चारों को दोषी मानकर अलग अलग सजाएँ दीं गई। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी और अफशान को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। अफजल गुरु की फांसी यथावत रही। शौकत हुसैन को फाँसी की सजा घटा कर 10 साल कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त, 2005 को अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तमाम औपचारिकताओं के बाद 20 अक्टूबर 2006 को अफजल को फांसी पर लटका देने का आदेश था। लेकिन फाँसी न दी जा सकी। 3 अक्टूबर 2006 को अफजल की पत्नी तबस्सुम ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की। राष्ट्रपति जी को गृह मंत्रालय तथा अन्य विशेषज्ञों से सलाह लेने में वर्षों लगे और अंत में 13 फरवरी 2013 को अफजल गुरु फाँसी पर लटकाया जा सका।
संसद हमले के इन बलिदानियों में जगदीश प्रसाद यादव, कमलेश कुमारी और मातबर सिंह नेगी को अशोक चक्र और नानक चंद, ओमप्रकाश, घनश्याम, रामपाल एवं बिजेन्द्र सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। साथ ही अतुलनीय साहस का परिचय देने के लिए संतोष कुमार, वाई बी थापा, श्यामबीर सिंह और सुखवेंदर सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया ।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)