Virat Kohli: 17 साल की मेहनत का फल! फाइनल में विराट कोहली खेलेंगे करियर का 550वां इंटरनेशनल मैच..
550 International Matches
550 International Matches: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बेहद खास होने वाला है। इस मैच में उतरते ही कोहली अपने करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर जोड़ लेंगे। वह उस खास उपलब्धि के करीब हैं जिसे अब तक सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही हासिल कर सके हैं। ऐसे में सभी की निगाहें कोहली पर टिकी होंगी।
विराट कोहली ऐतिहासिक उपलब्धि से एक कदम दूर
विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और तब से अब तक अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में खास पहचान बनाई है। अपने रिकॉर्ड्स और लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत वह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला फाइनल मुकाबला उनके करियर का 550वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, जिससे वह इतने मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने किया है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
Virat Kohli is all set to feature in his 550th International match for India in the Champions Trophy final! 🇮🇳✨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 9, 2025
A milestone on the grandest stage! 🏆🔥#Cricket #INDvNZ #India #ChampionsTrophy pic.twitter.com/JHps9uG1rN
विराट कोहली दुनिया के केवल छठे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जो 550 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का गौरव हासिल करेंगे। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और रिकी पॉन्टिंग ही कर सके हैं। कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद खास होगा, और उनकी नजर जीत दर्ज कर इस मौके को और यादगार बनाने पर भी रहेगी।
विराट कोहली के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 46 रन बनाते ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, जो फिलहाल क्रिस गेल के नाम है। वहीं, 55 रन और जोड़ते ही वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, जहां अभी कुमार संगकारा 14,234 रनों के साथ हैं। इसके अलावा गोल्डन बैट की रेस में आगे निकलने के लिए कोहली को फाइनल में बड़ी पारी खेलनी होगी।