ND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉस जीतने में नाकाम भारत! कप्तान रोहित ने लगातार टॉस हारकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड...
Rohit Sharma Toss Record
Rohit Sharma Toss Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे मैचों में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर रोहित ने बतौर कप्तान लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारने का सिलसिला जारी रखा।
इस प्रकार उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 1998-1999 के दौरान लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस गंवाए थे। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे टीम इंडिया को एक बार फिर टॉस हारने की निराशा झेलनी पड़ी।
रोहित शर्मा वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने लगातार 12 टॉस गंवाए हैं, जो ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी है। नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन ने भी लगातार 11 टॉस हारे थे। भारतीय टीम ने लगातार 15 टॉस गंवाए हैं, जिनमें से 12 बार रोहित शर्मा ने टॉस हारा है।
रोहित शर्मा ने वनडे में बतौर कप्तान लगातार 12 टॉस हारकर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जबकि नीदरलैंड्स के पीटर बोरेन ने लगातार 11 टॉस हारे थे। रोहित का टॉस हारने का यह सिलसिला 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से शुरू हुआ था। इसके बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी यही क्रम जारी रहा और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत के टॉस हारने का सिलसिला नहीं टूटा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉस जीतने में सूखा जारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए एक अजीब स्थिति देखने को मिली है, जहां उसने अब तक एक भी टॉस नहीं जीता है। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। अब फाइनल मुकाबले में भी कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं, लेकिन टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए जीत की उम्मीदें बनी हुई हैं।