IND vs NZ Final: जानिए आखिर क्या है ‘कुलचा’, जिसने न्यूजीलैंड की कमर तोड़कर टीम इंडिया की ताकत दिखाई...

Update: 2025-03-09 11:47 GMT

IND vs NZ Final

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला अब तक कारगर साबित नहीं हुआ। 50 ओवर खत्म होने से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को कई बड़े झटके लग चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा है, जिससे न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में नजर आ रही है।

इस मुकाबले में भारत को एक नया 'कुलचा' मिला है, जिसने अपनी घातक गेंदबाजी से कीवी टीम की कमर तोड़ दी है। यह नया 'कुलचा' भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बनकर उभरा है और इससे पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया को महत्वपूर्ण सफलताएं दिला चुका है। उसकी सटीक गेंदबाजी और चालाकी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज असहज नजर आए। तो आइए, जानते हैं आखिर कौन है ये नया 'कुलचा' और कैसे उसने फाइनल में तहलका मचा दिया।

जानिए आखिर क्या है ‘कुलचा’

दरअसल, 'कुलचा' शब्द भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के नाम से मिलकर बना है। इन दोनों गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। सबसे पहले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कीवी ओपनर विल यंग को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद 'चाइनामैन' कुलदीप यादव ने आते ही रचिन रवींद्र को अपनी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया जो 29 गेंदों में 37 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। 

कुलदीप ने अपने दूसरे स्पेल में कीवी कप्तान केन विलियमसन (11) को भी आउट कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 75 रन पर तीन विकेट हो गया। इस जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस स्पिन जोड़ी को 'कुलचा' नाम दे दिया।

बता दें वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। फिलिप्स ने 52 गेंदों में 34 रन बनाए थे। 

'कुलचा' नाम की थी पुरानी कहानी

इससे पहले भारतीय स्टार स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को 'कुलचा' के नाम से जाना जाता था। इस स्पिन जोड़ी ने कई मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। खासकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चहल का जलवा रहा, जहां वह एक समय सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। हालांकि, चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब उनकी गैरमौजूदगी में कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती की नई 'कुलचा' जोड़ी ने धमाल मचा रखा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इस प्रकार 

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, अक्षर पटेल,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: ​​रचिन रविंद्र,विल यंग, डेरेल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, काइल जैमीसन, नाथन स्मिथ,विलियम ओरोर्के।

Tags:    

Similar News