Champions Trophy 2025: बारिश ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुकाबला, दोनों टीमों को मिला 1-1 अंक...
AUS VS SA, Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला रोमांचक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को रावलपिंडी स्टेडियम में दिनभर रुक-रुककर होती रही बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो सका। लगातार खराब मौसम को देखते हुए अंततः मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया। इस फैसले के तहत दोनों टीमों को 1-1 अंक देकर संतोष करना पड़ा। बारिश के कारण दर्शकों को एक रोमांचक भिड़ंत देखने का मौका नहीं मिला, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में निराशा देखी गई।
Rain has the final say in Rawalpindi! 🌧️😓
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 25, 2025
The Australia vs South Africa clash in the Champions Trophy 2025 has been washed out without a toss due to persistent rain ☔❌
Both teams share a point each 🤝#AUSvSA #Rawalpindi #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/5aAHSsdzEF
ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका शीर्ष स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के पास तीन-तीन अंक हैं। साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर जीत दर्ज की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी। दूसरी तरफ इंग्लैंड और अफगानिस्तान अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में हैं।
South Africa and Australia share a point each and lead the top two spots after their match was abandoned due to rain in Rawalpindi 🏟️🤝
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 25, 2025
Whoever loses tomorrow's match between #ENGvAFG will be knocked out of the tournament ❌#AUSvSA #Rawalpindi #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/fbe0lu3ycF
ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की दौड़ हुई रोमांचक
बारिश के कारण ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की दौड़ और भी दिलचस्प हो गई है। अब चारों टीमों के पास मौका है कि वे अंतिम-4 में जगह बना सकती हैं। इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अगर वे अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। हालांकि नेट रन रेट भी अहम भूमिका निभाएगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की संभावनाएं भी बनी रहेंगी।