Sachin Tendulkar: 15 साल बाद सचिन तेंदुलकर को मिला खास सम्मान, ग्वालियर में रचे इतिहास की यादें ताजा, VIDEO

Update: 2025-02-24 13:13 GMT

Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के लिए 24 फरवरी हमेशा खास रहेगा। 15 साल पहले इसी दिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा था। यह उपलब्धि आज भी क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक मानी जाती है। 2025 में इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सालगिरह मनाई गई। बता दें सचिन को उनकी टीम ने एक खास सरप्राइज दिया।

सचिन को खास इनाम, Video हुआ वायरल

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे सचिन तेंदुलकर को उनकी टीम ने शानदार अंदाज में सम्मानित किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन जैसे ही प्रैक्टिस से लौटे युवराज सिंह समेत पूरी टीम ने उन्हें केक और तालियों के साथ सरप्राइज दिया। सचिन ने भावुक होते हुए टीम का धन्यवाद किया और इस पल को यादगार बताया।

ग्वालियर में रचा था इतिहास

24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में सचिन ने 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए थे। उन्होंने 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से यह ऐतिहासिक पारी खेली थी। भारत ने उस मैच में 401 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका को 248 रनों पर समेटकर 153 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

39 साल बाद खत्म हुआ था दोहरे शतक का इंतजार

वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी, लेकिन पहला दोहरा शतक 39 साल बाद सचिन ने जड़ा। यह रिकॉर्ड तब वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी थी। इसके बाद में कई खिलाड़ियों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा लेकिन सचिन का यह कारनामा हमेशा याद किया जाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए भावुक पल

सचिन के दोहरे शतक की 15वीं वर्षगांठ पर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर यादें साझा कीं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय है। सचिन की इस पारी ने क्रिकेट इतिहास में उनका नाम अमर कर दिया।

Tags:    

Similar News