AUS vs SA: इस वजह से अब तक शुरू नहीं हो पाया मैच, रावलपिंडी में खेला जाना है ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला

Update: 2025-02-25 10:39 GMT

AUS vs SA

AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। टॉस दोपहर 2 बजे होना था, लेकिन लगातार बारिश के चलते इसमें देरी हुई है। जानकारी के मुताबिक फ्लडलाइट्स को दोपहर में ही जलाना पड़ा।

ओवरों में कटौती की पूरी संभावना

रावलपिंडी में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे मैच में ओवरों की कटौती हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, नमी 59% तक बनी रहेगी। वहीं हवाएं 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। ऐसे में अगर मैच शुरू भी होता है तो बीच में बारिश खलल डाल सकती है।

टॉप पोजीशन के लिए कड़ी टक्कर

ग्रुप बी के इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। साउथ अफ्रीका अंक तालिका में टॉप पर बने रहना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को टॉप पर पहुंचने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

रावलपिंडी में बिगड़ा मौसम

रावलपिंडी में खराब मौसम सिर्फ इस मैच तक सीमित नहीं रहेगा। अगले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे, लेकिन इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सिर्फ आत्मसम्मान बचाने का मौका होगा।

Tags:    

Similar News