Asia Cup 2023 : एशिया कप का शेड्यूल घोषित, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे मुकाबले

भारत का कोई भी पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा

Update: 2023-06-15 11:32 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क।  एशिया कप को लेकर चल रही अटकलें आज खत्म हो गई। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आज एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। इस बार एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल परपाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे।  

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जानकारी दी कि इस बार एशिया कप का आगाज 31 अगस्त को होगा और 17 सितंबर को इसका फाइनल श्रीलंका में खेला जाएगा। सभी टीमों दो समूहों में बांटा गया है। हर ग्रुप की दो टीमें सुपर-4 राउंड में प्रवेश करेंगी। सूपर-4 राउंड के टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेलेगी।  

वनडे फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट - 

इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में आयोजित होगा। नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के के लिहाज से ये टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए बेहद अहम है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भाग लेंगी।

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका - 

बता दें कि एशिया कप की मेजबानी को लेकर क्शिलंबे समय से खींचतान चल रही थी।  पहले पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला था लेकिन भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया। इसके बाद पकिस्तान भी मेजबानी के लिए अड़ा रहा।  ऐसे में आईसीसी एवं ने क्रिकेट बोर्ड की सलाह पर टूर्नामेंट की मेजबानी को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बांट दिया गया। ऐसे में पाकिस्तान को 4 और श्रीलंका को फाइनल समेत 9 मैच मिले है। जोकि उसके लिए बड़ा झटका है।  

पाकिस्तान में होंगे ये मैच - 

पाकिस्तान में एशिया कप में शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच खेले जाएंगे। इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान Vs नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्राीलंका मैच शामिल हैं।





Tags:    

Similar News