Cricket : पहली बार नई जर्सी में नजर आई टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया प्रोमो
नई जर्सी की हर तरफ तारीफ हो रही है
नईदिल्ली/वेबडेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही नई जर्सी में मैदान पर खेलती नजर आएगी। एडिडास ने भारतीय टीम के लिएतीनों फॉर्मेटों के लिए नाइ जर्सी डिजाइन की है। बीसीसीआई ने शनिवार को टीम इंडिया का नई जर्सी का प्रोमो जारी किया। इस प्रोमो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर नजर आई।
बीसीसआई द्वारा जारी प्रोमो की शुरुआत में रोहित शर्मा से होती है, इसके बाद विराट कोहली, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत नजर आते है। इसके बाद हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जर्सी में नजर आते है। 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया नई जर्सी नजर आएगी। नई जर्सी की हर तरफ तारीफ हो रही है।
शानदार डिजाइन -
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की जर्सी गहरे ब्लू रंग की है। वनडे फॉर्मेट की जर्सी हल्के नीले शेड की है। वहीं टेस्ट फॉर्मेट की जर्सी नीले रंग के साथ क्लासिक व्हाइट है। टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की जर्सी में 3-3 पट्टियां भी दी गई हैं, जिससे यह काफी शानदार लग रही हैं।