IND Vs SL टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज,जानिए मैच से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है।;

Update: 2024-07-30 11:20 GMT

IND Vs SL टी-20 आज मंगलवार को श्रीलंका में पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है। टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।


बता दें कि दोनो टीमों के बीच खेले पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में DLS मेथड की वजह से भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनो मैचों में जीत के साथ टीम इंडिया ने लगभग लगभग सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ भारतीय टीम 7 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3 मैच की टी-20 सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी।

कैसा रहेगा मौसम

मैच से पहले सोमवार को पल्लेकेले में हल्की बारिश हुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि मैंच से पहले हल्की बारिश हो सकती है। तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, हवा की गति 6-7 किमी/घंटा और औसत ह्यूमिडिटी का स्तर लगभग 90 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। अगर मैंच से पहले ही बारिश होना दर्शकों के लिए चिंता का विषय है।


क्या कहती है पिच रिपोर्ट

अगर दो खेले गए मैचों की बात करें तो अब तक बल्लेबाजी के लिए पल्लेकेले की पिच मददगार रही है। हालांकि, बारिश की वजह से आउटफील्ड धीमी हो सकती है। नई गेंद को हिट करना आसान होगा, लेकिन जैसे-जैसे यह पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाजी और भी चुनौतीपूर्ण होती जाएगी।

  • ये मैच है की डीटेल
  • तारीख- 30 जुलाई
  • स्टेडियम- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
  • मैच- भारत Vs श्रीलंका, तीसरा टी-20 ​​
  • टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM
Tags:    

Similar News