UP W vs RCB W: जीत की राह पर लौटने को तैयार आरसीबी! यूपी वॉरियर्स से कड़ा मुकाबला, हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर...
UP W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) से होगा। कप्तान स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB अब तक तीन में से दो मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। टीम आज यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
यूपी वॉरियर्स ( UPW) की नजर दूसरी जीत पर
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नज़र आ रही हैं। उन्होंने भारत और अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए पिछले 10 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि आरसीबी की टीम दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी, क्योंकि वे सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज कर उत्साहित नजर आ रही हैं।
जीत की राह पर लौटने को तैयार आरसीबी ( RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। हालांकि, पिछले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में प्रभावशाली खेल दिखाया है। टीम पिछली हार को पीछे छोड़ते हुए जीत की लय में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल, आरसीबी तीन मैचों में पांच अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। बता दें RCB का नेट रन रेट भी मजबूत स्थिति में है।
यूपी वॉरियर्स को जीत की तलाश
दूसरी ओर वॉरियर्स का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, क्योंकि उन्होंने तीन में से केवल एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज वॉरियर्स ने हालांकि अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार का बदला सफलतापूर्वक लिया था। आरसीबी के खिलाफ उतरते समय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।
देखें दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: एकता बिष्ट,कनिका आहूजा, किम गार्थ,चार्ली डीन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), वीजे जोशीथा, हीथर ग्राहम, सब्बिनेनी मेघना, जगरावी पवार,नजहत परवीन, एलिसे पेरी, स्नेह राणा, राघवी बिस्ट, जॉर्जिया वेरेहम, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, डैनी व्याट-हॉज, स्मृति मंधाना (कप्तान)।
यूपी वारियर्स: चमारी अथापथु, उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, अरुशी गोयल, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार, क्रांति गौड़, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत,एलाना किंग, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, दिनेश वृंदा,दीप्ति शर्मा (कप्तान) ।