भारत ने पहली पारी में बनाए 571 रन, विराट कोहली ने खेली 186 रन की 'विराट' पारी

टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई है।

Update: 2023-03-12 06:19 GMT

अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह भारत और पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम रहा।  विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद शतक लगाया।  उन्होंने 186 रन की विराट पारी खेली। जिसके दम पर भारत ने पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया। विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बगैर नुकसान के 3 रन बनाए। ओपनर ट्रेविस हेड (3*) के साथ नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुहनेमन (0*) नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त बनाई है। ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 88 रन पीछे है।  

भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। मैथ्यू कुहनेमन ने रोहित को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रोहित ने 58 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रन बनाए। इसके बाद गिल ने पुजारा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, इस दौरान मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, पुजारा भी लय में दिखे। दोनों ने संभलकर खेलते हुए भारतीय टीम का स्कोर 187 रन तक पहुंचाया। इस दौरान गिल ने टॉड मर्फी की गेंद पर चौका मारकर अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया। हालांकि गिल के शतक के बाद इसी ओवर में मर्फी ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। पुजारा ने 42 रन बनाए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की।

गिल ने इसके बाद विराट कोहली के साथ 58 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 245 रनों तक ले गए। 245 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। गिल ने 235 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की बदौलत 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद कोहली और जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन, नाथन ल्योन और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन, ख्वाजा, ग्रीन के शतक, अश्विन ने झटके 6 विकेट

इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41, स्टीव स्मिथ ने 38, ट्रैविस हेड ने 32 और नाथन ल्योन ने 34 रन बनाए।भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6, मोहम्मद शमी ने दो और रवीन्द्र जडेजा व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:    

Similar News