INDvsBAN: भारत की बांग्लादेश पर बड़ी जीत, दूसरे वनडे में 108 रन से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबर
दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।
ढाका। जेमिमाह रॉड्रिगेज (86 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को 108 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जेमिमाह रॉड्रिगेज (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 36 और हरलीन देओल ने 25 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने 2-2 व मारूफ अख्तर और राबिया खान ने 1-1 विकेट लिया।
बांग्लादेश की पारी -
जवाब में बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए फरगना हक ने 47 और रितु मोनी ने 27 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मुर्शीदा खातून ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।भारत के लिए जेमिमाह ने 4, देविका वैद्य ने 3 और मेघना सिंह, दीप्ति शर्मा व स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।
22 जुलाई को अगला मैच -
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश ने पहले एकदिनी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 रनों से हराया था।दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा।