मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 बुधवार में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई लगातार दो आईपीएल मैचों में 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्व पीछा किया था।
पंजाब के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 82 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन बनाए।
जवाब में मुंबई ने ईशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। ।