इस खिलाडी ने मुंबई में बेची थी पानी पूरी, अब आईपीएल में मिले करोड़ों रूपए

Update: 2019-12-20 05:17 GMT

दिल्ली। मुंबई के 17 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कभी अपना गुजारा करने के लिए पानी पूरी बेचते थे लेकिन गुरुवार का दिन उनके लिए बड़ी खुशी लेकर आया जब राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी में उनके लिए 2.40 करोड़ रुपये की बोली लगायी। जायसवाल जब उत्तर प्रदेश से मुंबई गये थे तब उनकी उम्र महज 11 साल थी और उन्हें टेंट में रहना पड़ता था। यही से उन्होंने क्रिकेटर बनने के सपने को साकार किया।

जायसवाल दक्षिण अफ्रीका में जनवरी-फरवरी में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्होंने नीलामी में टीम के कप्तान प्रियम गर्ग (1.90 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद) को पीछे छोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ''मैं काफी खुश हूं। मेरे लिए यह सीखने का काफी अच्छा मौका होता। मेरे लिये अपना नाम बनाने का मंच है। वह इस साल विजय हजारे ट्राफी में 154 गेंद में 17 चौके और 12 छक्के जड़ित 203 रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। उन्होंने सत्र में तीन शतक की मदद से 564 रन बनाये जहां उनका औसत 112.80 का था।

Tags:    

Similar News