अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा: 11 दिसंबर 2020 को हुई थी शादी, अब आधिकारिक रूप से अलग हुए…
मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया, जिसकी कानूनी प्रक्रिया बांद्रा फैमिली कोर्ट में पूरी हो गई है। गुरुवार को हुई अंतिम सुनवाई के बाद जज ने इस रिश्ते के तलाक को मंजूरी दे दी।
बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई अंतिम सुनवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह 11 बजे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा बांद्रा फैमिली कोर्ट में पेश हुए। जज ने दोनों को करीब 45 मिनट तक काउंसलिंग सेशन में शामिल किया, जहां उनसे रिश्ते को बचाने को लेकर चर्चा की गई। लेकिन दोनों ने स्पष्ट रूप से आपसी सहमति से तलाक लेने की इच्छा जताई। इसके बाद, जज ने शाम 4:30 बजे तलाक को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी।
60 करोड़ रूपए का एलिमनी अमाउंट
कुछ खबरों के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि तलाक के बाद युजवेंद्र, धनश्री को 60 करोड़ रुपये का एलिमनी अमाउंट देंगे लेकिन इस बात की अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
18 महीने से अलग रह रहे थे चहल और धनश्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 18 महीनों से यह कपल अलग रह रहा था और दोनों के बीच अनबन की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया या आधिकारिक बयान के जरिए अपने तलाक की पुष्टि नहीं की है।
पहले से थी तलाक की अटकलें
युजवेंद्र चहल ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ सभी फोटोज डिलीट कर दी थीं। 2023 में धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से 'चहल' सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद तलाक की अफवाहें तेज हो गई थीं। चहल ने भी एक बार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था— "नई जिंदगी आ रही है।"
लॉकडाउन में हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
धनश्री वर्मा ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-11’ के दौरान अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था। यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता शादी तक पहुंच गया।
11 दिसंबर 2020 को हुई थी शादी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अपनी तस्वीरों से फैंस को कपल गोल्स देते थे। लेकिन धीरे-धीरे इनके बीच दूरियां बढ़ने लगीं, जो अब तलाक के रूप में सामने आई हैं।