Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ीं, भारत के स्टार खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सत्र में लगाए छक्के-चौके...
Champions Trophy 2025
India vs Bangladesh Dubai: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी टीम सोमवार को अभ्यास सत्र के लिए मैदान में उतरी। इस दौरान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने विभिन्न प्रकार के शॉट्स पर फोकस किया, जबकि कोहली अपने फुटवर्क को लेकर विशेष रूप से सतर्क नजर आए।
बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास के साथ-साथ मजे करते भी नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने नेट्स में जमकर मेहनत की और कई गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने स्पिन और तेज दोनों तरह की गेंदबाजी के खिलाफ अपने खेल को निखारने पर ध्यान दिया। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान कई खिलाड़ियों की गेंदबाजी से मदद की।
Raw mode 🔛
— BCCI (@BCCI) February 17, 2025
Presenting 𝙎𝙤𝙪𝙣𝙙𝙨 𝙤𝙛 𝙏𝙧𝙖𝙞𝙣𝙞𝙣𝙜 🔊 from #TeamIndia's first practice session of #ChampionsTrophy 2025 in Dubai 😎
WATCH 🎥🔽
कोहली ने दिए टिप्स, गिल-अय्यर ने बहाया पसीना
विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने नेट्स में जमकर मेहनत की। गिल और कोहली ने साथ में अभ्यास किया जहां कोहली ने गिल को कई अहम टिप्स दिए। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी नेट्स में खूब पसीना बहाया। हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में नजर आए और बड़े शॉट्स खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। विराट कोहली ने अपने फुटवर्क पर खास फोकस किया। कुल मिलाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
टीम इंडिया ने फील्डिंग पर भी की जोरदार तैयारी
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग पर भी कड़ी मेहनत की। भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मौजूद था। वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा एक साथ फील्डिंग अभ्यास करते दिखे। कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को कैच की प्रैक्टिस भी करवाई।