SL vs AUS: विश्वास करना हुआ मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हैरान करने वाली हार, श्रीलंकाई गेंदबाज ने छीनी जीत
SL VS AUS Highlights
SL VS AUS Highlights: ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक ऐसा मैच हार गई जिस पर विश्वास करना मुश्किल है। कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल 215 रनों का लक्ष्य था लेकिन फिर भी यह टीम 49 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 33.5 ओवर में ही 165 रन बनाकर आउट हो गई। इस हार के पीछे श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और महीश तीक्षणा का अहम योगदान था। असलंका ने शानदार 127 रन बनाए जबकि तीक्षणा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
A Captain’s Knock! 💯🔥 Charith Asalanka leads from the front with a brilliant century! 🏏💪#CharithAsalanka #SLvsAUS pic.twitter.com/VnzOzdQusY
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 12, 2025
श्रीलंकाई कप्तान की शानदार बल्लेबाजी ने दिलाई टीम को जीत
कोलंबो की कठिन पिच पर श्रीलंका की शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने अपनी आधी विकेट सिर्फ 55 रन पर गंवा दी थीं। लेकिन इसके बाद कप्तान असलंका ने दुनिथ वेलालागे के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 122 रन तक पहुंचाया। वेलालागे मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर आउट हो गए और फिर श्रीलंका ने 135 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद असलंका क्रीज पर खड़े रहे और उन्होंने अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से सेंचुरी बनाई जिससे श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंचा। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने एहसन मलिंगा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मलिंगा ने 26 गेंदों में नाबाद 1 रन बनाया।
तीक्षणा के प्रभावशाली गेंदबाजी ने कंगारू टीम को फंसाया
श्रीलंका की टीम ने किसी तरह 214 रन बनाए। बता दें शुरुआत में ही ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन कोलंबो की पिच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानियां पैदा कर दीं। 10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवा दिए जिनमें स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था। स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हो गए जबकि शॉर्ट खाता नहीं खोल पाए। जैक फ्रेजर मैगर्क ने 2 रन और कूपर कॉनोली ने 3 रन बनाए। मिचेल लाबुशेन भी सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए उनका विकेट महीश तीक्षणा ने लिया। तीक्षणा ने शॉन एबट और स्पेंसर जॉनसन को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को पूरी तरह से नाकाम कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि तीक्षणा ने अपने स्पेल के दौरान 7 वाइड फेंकी फिर भी उन्होंने 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।