England Captaincy: IPL में बैन हुए खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब कप्तान बनकर T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने को तैयार...

Harry Brook appointed England captain: बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन कर आईपीएल से बैन किए गए खिलाड़ी हैरी ब्रूक अब इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। 26 वर्षीय ब्रूक को जोस बटलर की जगह कप्तान बनाया गया है। हाल ही में पाकिस्तान में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रूक पर भरोसा जताते हुए दोनों सीमित ओवरों की टीमों की कमान उन्हें सौंप दी है।
🚨Harry Brook has been named England’s new white-ball captain,
— India Sports Central (@IndSportCentral) April 7, 2025
succeeding Jos Buttler,
who stepped down after a lackluster Champions Trophy campaign.
The 26-year-old will lead both the ODI and T20I teams, marking a fresh chapter for England cricket. 🏴#EnglandCricket pic.twitter.com/hN2K7WFdBI
टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़
हैरी ब्रूक ने जनवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से वह इंग्लैंड टीम के भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हैं। टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर हैं, जबकि वनडे और टी20 फॉर्मेट में पिछले एक साल से उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे।
ब्रूक ने 2018 में न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी। अब तक ब्रूक इंग्लैंड के लिए 26 वनडे और 44 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है।
वर्ल्ड कप जीतने का सपना
कप्तान बनाए जाने के बाद हैरी ब्रूक ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम की कमान संभालना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने बचपन में यॉर्कशायर और इंग्लैंड के लिए खेलने और एक दिन कप्तान बनने का सपना देखा था, जो अब हकीकत बन गया है।
ब्रूक ने कहा कि वो टीम को अगला टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोचों को देते हुए कहा कि वे देश की क्रिकेट प्रतिभा को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इंग्लैंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की चुनौती
हैरी ब्रूक के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का नया सफर मई 2025 के अंत में शुरू होगा, जब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। यह ब्रूक की कप्तानी में टीम का पहला असली इम्तिहान होगा।
इंग्लैंड क्रिकेट ने ब्रूक की लीडरशिप के साथ एक नए और आक्रामक दौर में कदम रखा है, जहां युवा जोश और नई सोच से टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ब्रूक इस जिम्मेदारी को सफलता में बदल पाएंगे या नहीं।