IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे रोहित-विराट, टीम इंडिया के अगले दौरे का शेड्यूल जारी...

Update: 2025-03-30 12:27 GMT
ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे रोहित-विराट, टीम इंडिया के अगले दौरे का शेड्यूल जारी...
  • whatsapp icon

India vs Australia T20 ODI Series: भारत की मेंस क्रिकेट टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। खास बात यह है कि भारत के ये सभी आठ मैच ऑस्ट्रेलिया के आठ अलग-अलग मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे।

रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन के लिए अपने सभी इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के अनुसार, पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी छह राज्यों और दो यूनियन टेरेटरी में इंटरनेशनल मैच खेलेगी। भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड भी इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।

टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं, जिसका आगाज 22 मार्च को हुआ था और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के बाद भारतीय मेंस और वीमेंस टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगी। मेंस टीम की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में आयोजित होगा।

 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, टी-20 में भारत का दबदबा

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 152 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 58 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार बाजी मारी है। 10 मुकाबले ऐसे भी रहे हैं जो बिना नतीजे के समाप्त हुए। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 21 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025-26

वनडे सीरीज (मेंस)

  •  पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ
  •  दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
  •  तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी

टी20 सीरीज (मेंस)

  •  पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  •  तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
  • पांचवां टी20: 8 नवंबर, ब्रिसबेन
Tags:    

Similar News