IPL 2025: 6 टीमों के कप्तान लगभग तय, जानें कौन-कौन सी टीमें शामिल हैं इस लिस्ट में...
IPL teams with confirmed captains: दुनिया की सबसे बड़ी और सफल टी-20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने में अब तीन महीने से भी कम समय बचा है। IPL में हर टीम नए सीजन से पहले जमकर तैयारी करती है। कुछ टीमें अपनी कप्तानी को स्थिर रखना चाहती हैं । कई सालों तक एक ही कप्तान के साथ खेलना पसंद करती हैं, जबकि कुछ टीमें अपनी कप्तानी बदलती रहती हैं। अगले सीजन के लिए छह टीमों ने अपने कप्तान को लगभग तय कर लिया है, वहीं चार टीमें ऐसी हैं जिनके कप्तान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
जिन छह टीमों के कप्तान लगभग तय हो चुके हैं-
जैसे-जैसे IPL 2025 का सीजन नजदीक आता जा रहा है, कई टीमें अपनी कप्तानी के फैसले पहले ही ले चुकी हैं। आइए, एक नजर डालते हैं उन छह प्रमुख टीमों पर जिनके कप्तान अगले सीजन के लिए लगभग तय हो चुके हैं।
1. राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन पर बना भरोसा
राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा। वहीं टीम ने सैमसन पर भरोसा बनाए रखा है और उन्हें बदलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।
2. पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी
IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान के रूप में घोषित किया है। हालांकि आधिकारिक घोषणा हाल ही में हुई है, लेकिन अय्यर की कप्तानी को लेकर खबरें पहले से ही चल रही थीं।
3. सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस का कप्तान बनना लगभग तय
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन में 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर पैट कमिंस को टीम में शामिल किया था। कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। उनकी सफलता को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाए रखने की पूरी उम्मीद है।
4. गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल की कप्तानी पर विचार
गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी थी। हालांकि गिल की कप्तानी में टीम असफल रही, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले सीजन में भी कप्तान बनाए रखने पर विचार कर रहा है।
5. मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या को फिर मिली कप्तानी
पिछले सीजन में कई विवादों और फैंस द्वारा ट्रोल किए जाने के बावजूद मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा कायम रखा है। पांड्या आगामी सीजन में भी मुंबई की कप्तानी करते नजर आएंगे।
6. चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ को मिली स्थाई कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ को स्थाई कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि गायकवाड़ अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए, फिर भी टीम मैनेजमेंट उनसे संतुष्ट है। एमएस धोनी के संन्यास से पहले टीम उन्हें कप्तान बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
इन टीमों के कप्तान लगभग तय हो चुके हैं। वहीं अब हर टीम अपने नए सीजन के लिए मजबूत रणनीतियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।