IND vs NZ: बड़े रिकॉर्ड की ओर मोहम्मद शमी, अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका...
Mohammad Shami
India vs New Zealand: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर वह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। शमी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट झटके थे, जिससे उनकी फॉर्म शानदार नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे।
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन यह मुकाबला फिर भी बेहद अहम रहेगा। इस मैच के नतीजे से यह तय होगा कि भारत सेमीफाइनल में किस टीम का सामना करेगा। इसलिए टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि सेमीफाइनल की रणनीति तय करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड लिस्ट में शमी के पास कुंबले को पछाड़ने का मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं, जिनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद अनिल कुंबले 41 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी के पास इस मैच में कुंबले को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है।
फिलहाल, शमी 39 विकेट लेकर लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अगर वह 2 मार्च के मुकाबले में 2 विकेट लेते हैं, तो कुंबले की बराबरी कर लेंगे, और 3 विकेट हासिल करते ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट (5/53) लिए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं ले सके (0/43)। उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 105 मैचों में 202 विकेट चटकाए हैं।
2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। भारत ने अब तक टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले हैं। पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने टॉस गंवाया लेकिन लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए जीत दर्ज की। ऐसे में टीम इंडिया का आत्मविश्वास इस मैच में भी ऊंचा रहेगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।