AFG vs AUS: स्पेंसर जॉनसन की घातक यॉर्कर ने उड़ाई गुरबाज़ की गिल्लियां, शून्य पर हुए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO

Update: 2025-02-28 10:38 GMT

AFG vs AUS

AFG vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में स्पेंसर जॉनसन की शानदार यॉर्कर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया, जिससे टीम को शुरुआती झटका लगा।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने अपना पहला ओवर शानदार तरीके से डाला। शुरुआती चार गेंदों पर रहमानुल्लाह गुरबाज कोई रन नहीं बना सके, जिससे उन पर दबाव बढ़ गया। पांचवीं गेंद पर जॉनसन की तेज इनस्विंगर को गुरबाज पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले तक पहुंचने से पहले ही स्टंप्स बिखेर गई। दिलचस्प बात यह है कि दोनों खिलाड़ी आगामी आईपीएल (IPL 2025) में एक ही टीम का हिस्सा होंगे।

IPL में एक ही टीम में खेलेंगे जॉनसन और गुरबाज

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और स्पेंसर जॉनसन एक साथ खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले जॉनसन को केकेआर ने इस बार नीलामी में 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि गुरबाज को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया।

वनडे में अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से दूर अफगानिस्तान

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया अब तक वनडे फॉर्मेट में चार बार आमने-सामने आ चुके हैं, और हर बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लगभग हार की कगार पर था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की शानदार 201 रनों की पारी ने टीम को जीत दिला दी।

अब चैंपियंस ट्रॉफी के इस अहम मुकाबले में अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल रहता है, तो वह सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम बन जाएगा। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News