22.25 करोड़ का सौदा: अब कप्तानी की बारी,क्या मध्य प्रदेश का खिलाड़ी बनेगा कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान?
New Captain of Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक KKR उस शख्स को अपना कप्तान बना सकता है जिसे महज 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। फिलहाल नए कप्तान को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि KKR ने सबसे महंगे खिलाड़ी को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उसने यह रकम वेंकटेश अय्यर पर खर्च की और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद सभी को लगा कि अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया जाएगा।
लेकिन अब खबर कुछ और ही आ रही है। खबर ये है कि केकेआर कप्तान के लिए वेंकटेश अय्यर पर नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे पर विचार कर रही है।
1.5 करोड़ में KKR मे शामिल हुए थे रहाणे
KKR ने अजिंक्य रहाणे को 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले रहाणे CSK से खेल रहे थे, जहां उन्हें रिटेन नहीं किया गया था। रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और CSK की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें इसका अनुभव भी है। ऐसे में अगर KKR उन्हें कप्तानी का मौका दे रहा है तो जाहिर तौर पर उनका अनुभव मैदान में दिखाई देगा ।
रहाणे बन सकते हैं KKR के कप्तान
जानकारी के अनुसार, यह 90 प्रतिशत तय है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान बन सकते हैं। केकेआर ने उन्हें आईपीएल नीलामी में खास इसी वजह से खरीदा था। इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।