BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप : अर्जुन और ध्रुव ने अंतिम 16 में बनाई जगह, अश्विनी और सिक्की बाहर
नईदिल्ली। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में पुरुष युगल वर्ग के अंतिम 16 चरण में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन को शिकस्त दी। कोर्ट 2 पर खेलते हुए, भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क की जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराया। अर्जुन और कपिला ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और आसानी से मैच में जीत दर्ज की।
इससे पहले आज अश्विनी पोनप्पा और रेड्डी एन सिक्की की भारतीय जोड़ी महिला युगल वर्ग के अपने दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबले में चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोर्ट 1 पर खेले गए इस मुकाबले में चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 21-10 से हराया। कोर्ट 3 पर खेले गए एक अन्य महिला युगल मैच में, भारतीयों को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी पूजा संतोष और संजना दांडू की जोड़ी को ली सो-ही और शिन सेउंग चान की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 21-7 से हराया।