Pulwama Attack: पुलवामा शहीदों के सम्मान में टीम इंडिया ने LIVE मैच में उठाया था ऐसा कदम, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Tribute To Soldiers by Indian Team : वैलेंटाइन डे का नाम सुनते ही हमारे मन में प्यार और रिश्तों की छवियां बनती हैं लेकिन भारत में यह दिन हमेशा एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला जिसमें 40 से ज्यादा वीर जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारतीय टीम ने शहीद जवानों के प्रति सम्मान जताते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। चलिए, इस लेख में हम भारतीय टीम द्वारा किए गए उस कदम पर एक नज़र डालते हैं।
14 फरवरी 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक भयंकर आतंकवादी हमला हुआ था जो आज से छह साल पहले हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें लगभग 40 जवान शहीद हो गए थे। यह घटना ना केवल भारतीय सुरक्षा बलों के लिए एक गहरी क्षति थी बल्कि पूरे देश को गहरे सदमे में भी डाल दिया।
3. In 2019, we lost our brave jawaans in Pulwama attacks , Dhoni on his last match on Indian soil at Ranchi distributed camouflage cap to Indian team to mark the respect towards India army and pay tribute to lost brave souls and their families.
— Alok Ranjan 🇮🇳 (@itsalokranjan) March 25, 2021
This triggered our neighbors. pic.twitter.com/WHLXTqQ1RY
टीम इंडिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उठाया था ऐतिहासिक कदम
पुलवामा हमले के कुछ ही दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज का एक मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने पुलवामा के शहीद जवानों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष सैन्य टोपी पहनी थी। बीसीसीआई ने इस पहल से पहले आईसीसी से अनुमति ली थी। वहीं आईसीसी ने यह पुष्टि की थी कि इस निर्णय से मैच के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। विराट कोहली ने इस टोपी को शहीद जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के रूप में पहना था।
टीम इंडिया ने पुलवामा शहीदों की श्रद्धांजलि में दान किए इतने करोड़ रुपये
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए उस मुकाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने एक और सराहनीय कदम उठाया था। खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए दान करने का निर्णय लिया था। उस समय टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी को एक वनडे मैच के लिए 8 लाख रुपए मिलते थे जबकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को 4 लाख रुपए दिए जाते थे। इस तरह टीम इंडिया ने कुल मिलाकर 1.04 करोड़ रुपए की राशि नेशनल डिफेंस फंड में दान किए थे जो शहीदों और उनके परिवारों के प्रति उनकी श्रद्धांजलि का प्रतीक बन गया।
शहीदों के सम्मान में टीम इंडिया ने पहनी विशेष सैन्य टोपी
यह पहल एमएस धोनी द्वारा की गई थी जब उन्होंने टीम इंडिया को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में एक विशेष सैन्य टोपी पहनने के लिए प्रेरित किया। टॉस से पहले धोनी ने विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों को यह टोपी भेंट की थी।
विराट कोहली ने टॉस के दौरान कहा "यह एक विशेष कैप है, जिसे हम पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए पहन रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने इस खेल में अपनी मैच फीस नेशनल डिफेंस फंड में दान करने का निर्णय लिया है। मैं टीम के कप्तान के रूप में देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे भी इस नेक काम में योगदान करें और जितना हो सके नेशनल डिफेंस फंड में दान करें ताकि हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों और उनके बच्चों की शिक्षा व कल्याण में मदद की जा सके। यह सचमुच एक विशेष कैप और एक बहुत ही महत्वपूर्ण खेल है।"