Asian Games : 10 मीटर एयर राइफल में भारत को मिला गोल्ड, ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने दिलाया कांस्य
25 मीटर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता।;
नईदिल्ली। एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार की सुबह भारत को पहला स्वर्ण दिला दिया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 1893.7 के संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इसके अलावा ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने सोमवार को एशियाई खेलों में भारत के लिए नौवां पदक हासिल किया। ऐश्वर्य ने 10 मीटर एयर राइफल में 229.8 स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।वहीं, तीसरे स्थान के लिए ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर से शूट-ऑफ में हारने के बाद रुद्राक्ष पाटिल 208.7 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
कांस्य पदक -
25 मीटर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की भारतीय टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम में 1718 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।