Asian Games में भारत का खाता खुला, रोइंग में 2 सिल्वर, 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर और ब्रॉन्ज
भारत की किरण और अंशिका भारती ने महिलाओं की लाइटवेट डबल स्कल्स में 9वें स्थान पर रहीं।;
नईदिल्ली। एशियाई खेलों में रविवार की सुबह भारत के लिये दोहरी खुशी लेकर आई। भारत ने आज दिन की शुरुआत दो रजत पदक के साथ की।मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसे की भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में देश के लिए पहला पदक जीता।
व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में, तिकड़ी ने कुल 1886.0 का स्कोर बनाकर रजत पदक जीता। चीन ने 1896.6 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि मंगोलिया ने 1880.0 अंकों के साथ कांस्य पदक पक्का किया।इसके अलावा रोइंग में भारत के अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुषों की लाइट वेट डबल स्कल्स में 6:28:18 समय के साथ रजत पदक जीता।चीन ने भारतीय जोड़ी से 5:02 सेकेंड तेज रहकर स्वर्ण पदक जीता।वहीं, भारत की किरण और अंशिका भारती ने महिलाओं की लाइटवेट डबल स्कल्स में 9वें स्थान पर रहीं।