टोक्यो। ओलंपिक में तीरंदाजी रैंकिंग दौर में भारतीय पुरुष तीरंदाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारत के अनुभवी तीरंदाज प्रवीण जाधव पुरुषों के व्यक्तिगत तीरंदाजी रैंकिंग दौर में 31 वें स्थान पर रहे, जबकि अतनु दास और तरुणदीप राय की जोड़ी यहां युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड में क्रमशः 35 वें और 37 वें स्थान पर रही।
प्रवीण जाधव ने अपने 72 तीरों में 22 10 और 5 X मारते हुए संभावित 720 में से 656 अंक बटोरे। अतनु दास और तरुणदीप राय 653 और 652 अंक हासिल किए। टोक्यो 2020 में सबसे कम उम्र के तीरंदाज 17 वर्षीय किम जे देव क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे। दक्षिण कोरियाई तीरंदाज ने 688 अंक हासिल किए। पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी में वर्तमान विश्व रिकॉर्ड धारक यूएसए के ब्रैडी एलिसन ने 682 के स्कोर के साथ दूसरे दिन का अंत किया।
बता दें कि अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की भारतीय तिकड़ी न केवल पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में बेहतर सीड के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थी, बल्कि उनकी निगाहें पुरुष टीम की सीडिंग और संभावित मिश्रित इवेंट के मौके पर भी थी।