Thailand Open 2023 : बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे किरण जॉर्ज
जॉर्ज ने चीन के वर्ल्ड नंबर-9 शि यू क्यूई को सीधे गेम में हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा मैच अपने नाम किया
नईदिल्ली/वेबडेस्क। भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी किरण जॉर्ज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। किरण ने गुरुवार को अंतिम 16 में एक और उच्च रैंक वाले व मलेशिया ओपन के उपविजेता खिलाड़ी वेंग होंग यांग को सीधे सेटों में 21-11,21-19 से हराया। यह मैच 39 मिनट तक चला।
बुधवार को जॉर्ज ने चीन के वर्ल्ड नंबर-9 शि यू क्यूई को सीधे गेम में हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा मैच अपने नाम किया था। जॉर्ज अंतिम 8 में शुक्रवार को हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस और फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के बीच होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से भिड़ेंगे। वहीं अश्मिता चालिहा को स्पेन की बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन के खिलाफ 18-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।