ओलंपिक अगर अगले साल नहीं तो कभी नहीं: थॉमस बाक

Update: 2020-05-21 13:40 GMT

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक का कहना है कि अगर कोरोना वायरस महामारी के संकट के कारण अगले साल भी टोक्यो ओलंपिक खेलों को आयोजित नहीं किया जा सकता है तो फिर उनका आयोजन कभी भी नहीं किया जाएगा।

मार्च में आईओसी और जापान सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जुलाई में शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि 2021 में टोक्यो खेलों का आयोजन तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म ना हो जाए और बाक ने इस बात पर कहा था कि वह इस स्थिति को समझते हैं। बाक ने बीबीसी को बताया, 'बहुत स्पष्ट रूप से मुझे इसकी समझ है। क्योंकि आप हमेशा के लिए एक आयोजन समिति में 3000 या 5000 लोगों का रोजगार नहीं देख सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'आप हर साल दुनिया भर में खेल कार्यक्रम को बदल नहीं सकते हैं। आप बार-बार एथलीटों को अनिश्चितताओं में नहीं रख सकते। आईओसी अगले साल खेलों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि इसे एथलीटों को एकांतवास में रखने सहित विभिन्न परिदृश्यों के लिए तैयार रहना है। सभी अलग-अलग परिदृश्य पर विचार किया जा रहा है और यही कारण है कि मैं इसे एक विशाल कार्य मानता हूं। क्योंकि इतने सारे अलग-अलग विकल्प हैं कि उन्हें संबोधित करना आसान नहीं है।'

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते जापान में 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी के कारण वहां 784 लोगों ने अपनी जान गवाई है। 

Tags:    

Similar News