नई दिल्ली। कुश्ती छोड मिक्स्ड मार्शियल आर्ट (एमएमए) में शामिल होने वाली रितु फोगाट को अपना दूसरा मुकाबला एक खाली स्टेडियम में खेलना होगा। रितु अपने करियर की दूसरी जीत हासिल करने के लिए चीन की वू चियाओ चेन से वन किंग ऑफ दी जंगल मुकाबले में भिडेंगी। यह मुकाबला सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेला जायगा।
एशिया के एमएमए के सीईओ छत्री सीजी सोंग ने यह सूचना दी कि इस इवेंट के मुकाबले एक बंद स्टेडियम में होंगे और सभी 12 हजार दर्शकों को उनके पैसे लौटा दिये जाएंगे लेकिन यह मुकाबला ऑनलाइन ब्रॉडकास्ट होगा और करीबन 150 देशों में दिखाया जाएगा। भारत के सबसे बड़े पहलवान परिवार से ताल्लुक रखने वाली रितु ने पिछले साल डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में नैम ही किम को पहले राउंड में टेक्नीकल नॉकआउट में हराया था।