BWF वर्ल्ड टूर : श्रीकांत ने पहले में दर्ज की जीत, फ्रांस के तोमा जूनियर को हराया

Update: 2021-12-01 08:09 GMT

बाली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप बी का अपना पहला मैच जीत लिया है।श्रीकांत ने फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव को 21-14, 21-16 से हराया। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला। 

इससे पहले, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी बुधवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के महिला युगल ग्रुप बी में अपना पहला मैच हार गई।जापान के नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-18 से शिकस्त दी।बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल, वर्ल्ड टूर का सीज़न-एंडिंग टूर्नामेंट है, जहाँ सीज़न की रैंकिंग में शीर्ष-आठ खिलाड़ियों / जोड़ियों को प्रवेश दिया जाता है। 

खिलाड़ियों को चार-चार के दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक खिलाड़ी अपने समूह में हर दूसरे खिलाड़ी के खिलाफ राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेलेंगे, जिसमें प्रत्येक समूह में शीर्ष-दो सेमीफाइनल में पहुंचेंगे।

Tags:    

Similar News