ओडेंस। किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को यहां डेनमार्क ओपन के पहले दौर की बाधा पार कर ली है। श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हमवतन बी साई प्रणीत को सीधे सेटों में शिकस्त दी।कोर्ट-2 में खेलते हुए श्रीकांत ने प्रणीत को महज 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-11 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ किदांबी अब डेनमार्क में वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के राउंड ऑफ-16 में पहुंच गए हैं।
श्रीकांत ने मैच में प्रणीत को पूरी तरह से पछाड़ दिया और दोनों सेटों में उनका दबदबा बना रहा। श्रीकांत की साई प्रणीत के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत भी थी।दोनों खिलाड़ियों को आखिरी बार थॉमस कप क्वार्टर फाइनल में देखा गया था जहां डेनमार्क ने भारतीय टीम को हराया था।